पटना एसपी को मुंबई में क्वारेंटाईन करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

Petition filed in High court against quarantine Patna SP in Mumbai
पटना एसपी को मुंबई में क्वारेंटाईन करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
पटना एसपी को मुंबई में क्वारेंटाईन करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच  के लिए पटना से मुंबई आए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारेंटाईन करने के निर्णय को अवैध घोषित किया जाए। इस तरह की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में मुंबई पुलिस को सुशांत व उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सैलियन की मौत की जांच से जुड़े सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है कि मुंबई पुलिस इस प्रकरण की जांच से अब दूर रहे। फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में कोई आदेश नहीं जारी किया है। 

मुंबई निवासी डी डी दुबे ने अधिवक्ता सुभाष झा के मार्फत  इस मामले को लेकर याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि बिहार के आईपीएस अधिकारी को मुंबई महानगरपालिक ने दो अगस्त 2020 को क्वारेंटाईन किया था। यह नियमों के विपरीत है। इसलिए आईपीएस अधिकारी तिवारी को क्वारेंटाईन करने के आदेश को अवैध घोषित किया जाए। मंगलवार को न्यायमूर्ति ए ए सैयद की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। किंतु खंडपीठ ने फिलहाल कोई आदेश नहीं जारी किया और याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है। 

 

Created On :   11 Aug 2020 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story