- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री नवाब मलिक को टिप्पणी करने से...
मंत्री नवाब मलिक को टिप्पणी करने से रोकने हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों (एनसीबी) के खिलाफ किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से रोका जाए। इस तरह की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। ड्रग्स की लत से परेशान लोगों के पुनर्वास के लिए कार्यरत कौसर अली ने यह याचिका दायर की है। इस मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी आरोपी है।
याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि मंत्री मलिक को एनसीबी व इस मामले से जुड़े जांच अधिकारियों पर टिप्पणी करने से रोका जाए। क्योंकि उनकी टिप्पणियों से जांच एजेंसियों का मनोबल गिरेगा। जिससे मादक पदार्थ के सेवन को प्रोत्साहन मिलेगा। याचिका में हाल में मलिक की ओर से एनसीबी व एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेडे को लेकर किए गए ट्विट को भी जोड़ा गया है। जो एनसीबी व वानखेडे के मनोबल को गिरानेवाला नजर आ रहा है।
याचिका के मुताबिक हाल के दिनों में एनसीबी ने वानखेड़े के नेतृत्तव में काफी प्रभावी काम किया है। ऐसे में मलिक को इस मामले को लेकर टिप्पणी करने से रोका जाए। बुधवार मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की खंडपीठ के सामने याचिका का उल्लेख किया गया। किंतु खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को सुनवाई के लिए दिवाली तक इंतजार करने अथवा दिवाली की छुट्टी के दौरान याचिका का उल्लेख करने को कहा। गौरतलब है कि मंत्री ने मीडिया के सामने एनसीबी की कार्रवाई के फर्जी होने का दावा किया है।
Created On :   27 Oct 2021 9:06 PM IST