- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नवाब मलिक को मंत्रिमंडल से बर्खास्त...
नवाब मलिक को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने बाबत संबंधित राज्यों की सरकारों को निर्देश देने की मांग वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। यह याचिका भाजपा के नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि जिस तरह से आईएएस, आईपीएस, जज और दूसरे सरकारी कर्मचारियों को पद से हटा दिया जाता है, वैसे ही मंत्री को दो दिनों की न्यायिक हिरासत में रहने के बाद पद से हटा देना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ने दोनों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है, लेकिन दोनों मंत्री आज तक संवैधानिक पद पर जमे हुए है, जो कि मनमाना और संविधान के अनुच्छेद 14 के विपरीत है।
Created On :   16 Jun 2022 10:11 PM IST