- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिंदे गुट में शामिल सांसद गवली-...
शिंदे गुट में शामिल सांसद गवली- खोतकर- अडसुल सहित अन्य के खिलाफ ईडी की निष्क्रियता पर दायर हुई याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनीलांड्रिंंग से जुड़े कथित आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से शिंदे गुट(बाला साहबांची शिवेसना) में शामिल सांसद भावना गवली, विधायक प्रताप सरनाइक, विधायक यामनी जाधव व पूर्व सांसद आनंद राव अडसुल,पूर्व विधायक अर्जुन खोतकर व पूर्व नगरसेवक यशवंत जाधव के खिलाफ आगे की कार्रवाई न किए जाने को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता नवीन लाडे ने अधिवक्ता नीतिन सातुपुते के माध्यम से यह याचिका दायर की हैं। अधिवक्ता सातपुते से मिली जानकारी के मुताबिक इस याचिका पर 15 दिसंबर को सुनवाई हो सकती है। याचिका में मुख्य रुप से शिंदे गुट में शामिल नेताओं के खिलाफ ईडी की ओर से की गई कार्रवाई से जुड़े रिकार्ड व रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि शिवसेना के विभाजन के पहले इन नेताओं के खिलाफ ईडी ने समन जारी किया था। लेकिन जब यह नेता शिंदे गुट में शामिल हो गए तो ईडी की कार्रवाई निष्क्रिय हो गई। आखिर ईडी अब तक शिंदे गुट के संदिग्ध नेताओं के खिलाफ इस मामले में क्या कार्रवाई की है इसकी एक्सन टेकन रिपोर्ट सात दिनों में मंगाई जाए और इसे प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया जाए। क्योंकि शिंदे गुट में शामिल होनेवाले उपरोक्त सभी नेताओं को ईडी ने समन जारी किया था। याचिका में ईडी के निदेशक,अतिरिक्त निदेशक,संयुक्त निदेशक अधिकारियों सहित उसके परिमंडल एक में कार्यरत जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है कि ईडी व आयकर विभाग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रही है। इसलिए ईडी चयनात्मक कार्रवाई कर रही है।
Created On :   9 Dec 2022 9:21 PM IST