- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मोटर एक्सीडेंट क्लेम न्यायाधिकरण...
मोटर एक्सीडेंट क्लेम न्यायाधिकरण में रिक्त पदों को लेकर दायर हुई याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोटर एक्सीडेंट क्लेम न्यायाधिकरण बार एसोसिएशन (मुंबई) ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्यायाधिकरण के रिक्त पदों को भरने का निर्देश देने की मांग की है। याचिका में दावा किया गया है कि न्यायाधिकरण में स्टाफ के 40 प्रतिशत पद रिक्त है। इसके अलावा यहां पर पीठासीन अधिकारी के पद भी खाली है। जिससे न्यायाधिकरण में मुआवजे की मांग को लेकर दायर किए जानेवाले दावो की सुनवाई में विलंब होता है और पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ता सवीना क्रस्टो के माध्यम से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि पदों को भरने के लिए राज्य सरकार को साल 2016 में निवेदन दिया गया था। लेकिन अब तक इस निवेदन को गंभीरता से नहीं लिया गया है। न्यायाधिकरण के स्टाफ के लिए 124 पद मंजूर किए गए है।लेकिन इसमें से 77 पद भरे गए है। बाकी पद रिक्त है। इसके अलावा न्यायाधिकरण में 8 कोर्ट कक्ष है। इसमें से सिर्फ 6 कोर्ट कक्ष की कार्यरत है।
Created On :   29 Nov 2022 9:38 PM IST