- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आर्यन खान को क्लीनचिट के खिलाफ...
आर्यन खान को क्लीनचिट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेता शहरुख खान के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट को लेकर हिंदू महासंघ ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हिंदू महासंघ के संस्थापक आनंद दवे ने सोमवार को पुणे में बताया कि पिछले दिनों नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने आर्यन को क्लीन चिट दी थी। एनसीबी ने जब इस मामले को लेकर आरोपपत्र दायर किया तो उसमें आर्यन का नाम शामिल नहीं किया गया था। याचिका के मुताबिक निचली अदालत ने दो बार आर्यन के जमानत को खारिज किया था। बाद में आर्यन को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। जांच के बाद इस मामले में आर्यन को आरोपी बनाया गया था। ऐसे में एनसीबी की ओर से आर्यन को क्लीनचिट देना संदिग्ध नजर आ रहा है। दवे के अनुसार एनसीबी की बजाय कोर्ट को आर्यन को मामले से बरी करना चाहिए था। दवे के मुताबिक याचिका में एनसीबी की जांच पर भी सवाल उठाए गए हैं।
Created On :   5 Dec 2022 9:27 PM IST