- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडी के कामकाज में पारदर्शिता लाने...
ईडी के कामकाज में पारदर्शिता लाने हाईकोर्ट में याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कामकाज में पारदर्शिता लाने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका पेशे से वकील घनश्याम उपाध्याय ने दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि ईडी के कामकाज में पारदर्शिता लाने से मनी लांड्रिंग को लेकर जारी अभियान में आम आदमी की भी सहभागिता बढ़ेगी। याचिका में दावा किया गया है कि ईडी एक बहुविषयक संस्थान है। यहां पुलिस, आयकर व आबकारी विभाग के अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं। ईडी के जिम्मे मुख्य रुप से प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग व फ़ॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेन्ट कानून को लागू करना है।
याचिका में दावा किया गया है कि ईडी के कामकाज में न तो पारदर्शिता है और न ही प्रतिबद्धता है। इसलिए ईडी को अपने कामकाज में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया जाए। याचिका में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व अधिकारी चंद्रा कोचर के मामले को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं।
Created On :   29 Sept 2020 7:11 PM IST