उद्धव- आदित्य- राऊत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हाईकोर्ट में याचिका 

Petition in High Court to register FIR against Uddhav- Aditya- Raut
उद्धव- आदित्य- राऊत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हाईकोर्ट में याचिका 
शांतिभंग करने का आरोप  उद्धव- आदित्य- राऊत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हाईकोर्ट में याचिका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री आदित्य ठाकरे व शिवसेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। पुणे निवासी सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटिल की ओर से दायर याचिका में मुख्यमंत्री ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे व सांसद राऊत के खिलाफ सार्वजनिक शांति भंग करने व राजद्रोह के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने का निवेदन किया गया है। याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि इन तीनों नेताओं (मुख्यमंत्री, आदित्य व राऊत) को बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयान देने से रोकने का निर्देश जारी किया जाए। याचिका के मुताबिक जब से मंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के विधायकों ने बगावत की है तब से राज्य भर में प्रदर्शन हो रहे हैं और बागी विधायकों पर जुबानी हमला बोला जा रहा है। 

राऊत ने विधायकों को दी है जान की धमकी 

याचिका के मुताबिक मुख्यमंत्री ठाकरे, मंत्री आदित्य व सांसद राऊत की ओर से दी गई धमकियों के चलते बागी विधायक गुवाहाटी के होटल में अपना डेरा जमाए हुए हैं। याचिका में कहा गया है कि सांसद राऊत ने अपने बयान में धमकी भरे लहजे में कहा है कि असम से बागी विधायकों के शव आएंगे और उन्हें सीधे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इस तरह से राज्य में दंगे व हिंसा की स्थिति पैदा की जा रही है। इसलिए जरुरी है कि राऊत व अन्य को शिवसेना मंत्री शिंदे को लेकर राज्यभर में दौरा करने व प्रेस से बात करने से रोका जाए। याचिका में पाटिल ने कहा है कि बागी विधायकों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के जवान तैनात किए हैं। यह संकेत देता है कि महाराष्ट्र में सार्वजनिक शांति का उल्लंघन हो चुका है। याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है। महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर हाईकोर्ट में यह दूसरी याचिका दायर की गई है। सोमवार को सात नागरिकों ने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें बागी विधायकों को गुवाहाटी से महाराष्ट्र वापस आने का निर्देश देने की मांग की गई है। 

 

Created On :   28 Jun 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story