राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष शर्मा को हटाने हाईकोर्ट में याचिका- लव जिहाद वाले बयान पर आपत्ति 

Petition in High Court to remove National Women Commission Chairman Sharma
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष शर्मा को हटाने हाईकोर्ट में याचिका- लव जिहाद वाले बयान पर आपत्ति 
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष शर्मा को हटाने हाईकोर्ट में याचिका- लव जिहाद वाले बयान पर आपत्ति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को हटाए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय को महिला आयोग की अध्यक्ष शर्मा को हटाने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। याचिका में शर्मा पर लव जिहाद के विषय में मुस्लिम विरोधी रुख को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।

शर्मा द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट के आधार पर यह याचिका दायर की गई है। याचिका के अनुसार ट्वीट के अंतिम हिस्से में लव जिहाद का जिक्र किया गया था। याचिका के मुताबित शर्मा ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने लव जिहाद से जुड़े मामलों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा की थी। याचिका में कहा गया है कि लव जिहाद नाम की किसी अवधारणा का कोई अस्तित्व नहीं है। याचिका में दावा किया गया है कि प्रथम दृष्टया आयोग की अध्यक्ष द्वारा किया गया ट्विट सांप्रदायिक व विभाजनकारी नजर आता है। इसके अलावा यह संविधान के प्रावधानों के विपरीत है। 

 

Created On :   28 Oct 2020 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story