द कश्मीर फाइल के प्रदर्शन पर रोक लगाने हाईकोर्ट में याचिका

Petition in High Court to stay the display of The Kashmir File
द कश्मीर फाइल के प्रदर्शन पर रोक लगाने हाईकोर्ट में याचिका
फिल्म द कश्मीर फाइल के प्रदर्शन पर रोक लगाने हाईकोर्ट में याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। विवेक अग्निहोत्री इस  फिल्म के निर्देशक है। जबकि फिल्म अभिनेता अनुपन खेर व मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी सहित अन्य जाने-माने अभिनेताओं-अभिनेत्रियों ने फिल्म में अभिनय किया है। उत्तर प्रदेश के इंतेजार हुसैन सैय्यद ने फिल्म के ट्रेलर को आधार बनाकर यह याचिका दायर की है। 

याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य है जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। खास तौर से मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। देश की मौजूदा परिस्थितियों के चलते फिल्म के दृश्य सांप्रदायिक हिंसा को भड़का सकते हैं। फिल्म के संवाद भी काफी भेदभावपूर्ण व मानहानिपूर्ण हैं। यह संविधान के सिद्धांत के खिलाफ है। यह संविधान के अनुच्छेद 15 का उल्लंघन है। आनेवाले दिनों में जल्द ही इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख प्रस्तावित है। इसलिए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। मिली जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को फिल्म प्रदर्शित की जा सकती है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई मंगलवार को रखी है। 

 

Created On :   7 March 2022 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story