वेब सीरीज तांडव के प्रसारण को रोकने कहाँ-कहाँ दायर की गई हैं याचिकाएँ

Petitions have been filed to stop the transmission of web series Tandava.
वेब सीरीज तांडव के प्रसारण को रोकने कहाँ-कहाँ दायर की गई हैं याचिकाएँ
वेब सीरीज तांडव के प्रसारण को रोकने कहाँ-कहाँ दायर की गई हैं याचिकाएँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने महाधिवक्ता से जानकारी माँगी है कि वेब सीरीज तांडव के प्रसारण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट और देश की किस-किस हाईकोर्ट में याचिकाएँ दायर की गई हैं। डिवीजन बैंच यह जानकारी वेब सीरीज तांडव के प्रसारण को रोकने के लिए दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान माँगी है। याचिका में वेब सीरीज को सेंसर के दायरे में लाने की भी माँग की गई। याचिका की अगली सुनवाई 8 फरवरी को निर्धारित की गई है। राइट टाउन जबलपुर निवासी और सागर से जनपद सदस्य अदिव्य तिवारी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि अमेजान प्राइम पर चल रही वेब सीरीज तांडव में आपत्तिजनक कंटेंट का उपयोग किया जा रहा है। वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। भगवान शिव का रोल कर रहे अभिनेता द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। वेब सीरीज में जातिवाद को बढ़ावा देने वाली टिप्पणी की गई है। जेएनयू के घटनाक्रम को वीएनयू के नाम से बताया जा रहा है। वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन की झलक भी दिखाई जा रही है। इससे हिंदुओं की भावनाएँ आहत हो रही हैं। अधिवक्ता शंशाक शेखर और समरेश कटारे ने कहा कि वेब सीरीज के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर देश भर में धरने और प्रदर्शन हो रहे हैं। तांडव की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग की जा रही है। याचिका में कहा गया कि वेब सीरीज को बिना सेंसर के प्रसारित किया जाता है, इसलिए वेब सीरीज को सेंसर के दायरे में लाया जाए।
 

Created On :   30 Jan 2021 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story