- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सितम ढा रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें...
सितम ढा रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें , खेती-बाड़ी समेत घरेलू बजट पर भी असर
आम व्यक्ति का दर्द - जबलपुर में 8 जुलाई 2020 से लेकर 8 जुलाई 2021 तक 21 रुपए बढ़ गए पेट्रोल के दाम, व्यापार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस ने जैसे जीवन के हर हिस्से में खलबली मचा रखी है ठीक उसी तरह की असहनीय पीड़ा पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें पहुँचा रही हैं। जबलपुर के लिहाज से ही देखा जाए तो 8 जुलाई 2020 को शहर में पेट्रोल की कीमत 88.13 पैसे थी जो 8 जुलाई 2021 को 108.95 रुपए पहुँच गई। इस तरह 365 दिनों में ही 21 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई। इसी तरह डीजल 80.26 रुपए था जो बढ़कर 98.49 रुपए हो गया इसमें भी 18 रुपए से अधिक का उछाल हो गया। एक्सपर्ट का मानना है कि यही हालात रहे तो जल्द इसके दाम 120 रुपए के करीब भी पहुँच सकते हैं। हालात यह बन चुके हैं कि कोरोना की मार के बीच गृहिणियों के सामने घर चलाने तक का संकट है। ट्रांसपोर्ट से जुड़ा हर सेक्टर और किसान तक इससे प्रभावित हैं। पैट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त महँगाई का भी कारण बन रही है।
ये राहत दे सकती है राज्य सरकार
लोगों का कहना है कि राज्य सरकार यदि चाहे तो पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स को कम कर सकती है। अभी 33 प्रतिशत वैट टैक्स राज्य सरकार लगाती है उसमें कमी से जनता को बड़ी राहत मिल सकती है। कई सरकार देश में हैं जिन्होंने इसमें कुछ कटौती की है जिससे पेट्रोल और डीजल उन राज्यों में मध्य प्रदेश से कम कीमत में मिल रहा है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, छग में भी इसमें कुछ मात्रा में छूट दी जा रही है जिससे रेट में अच्छा खासा अंतर है।
सरकार अब तो कुछ करे
जबलपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष परमवीर सिंह कहते हैं हमारे सामने वाहनों की किस्त चुकाने तक का संकट है। परिवहन के रेट तय नहीं होते हैं, जैसी डिमाण्ड उसके अनुसार निर्धारित हो जाता है। सरकार कुछ करे तो जनता के साथ हमें भी राहत मिल सकती है। हम तो कीमतों को लेकर लगातार देश और प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं कि जल्द कदम उठाये जाएँ।
Created On :   9 July 2021 5:12 PM IST