पेट्रोल पंप कर्मी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर 1 लाख की लूट - पनागर बरोदा चौराहे के पास बाइक सवार 3 लुटेरों ने की वारदात

Petrol pump workers looted 1 lakh by pouring chilli powder in the eyes - 3 robbers involved
पेट्रोल पंप कर्मी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर 1 लाख की लूट - पनागर बरोदा चौराहे के पास बाइक सवार 3 लुटेरों ने की वारदात
पेट्रोल पंप कर्मी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर 1 लाख की लूट - पनागर बरोदा चौराहे के पास बाइक सवार 3 लुटेरों ने की वारदात

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र में सुबह 9 बजे के करीब बरोदा चौराहे से खिरिया मार्ग पर बाइक सवार पेट्रोल पंप कर्मी को पीछे से आए बाइक सवारों ने धक्का देकर गिराया और आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर 1 लाख 4 हजार रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पंप कर्मी की बाइक की चाबी लेकर भाग गये। लूट के शिकार कर्मी ने अपने मालिक को घटना से अवगत कराया और फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुरैना पनागर निवासी पप्पू उर्फ संतोष खरे उम्र 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गोल्डन सेवा केंद्र स्थित पेट्रोल पंप में डीजल पेट्रोल भरने का काम करता है। सुबह पंप के कैशियर पूरन श्रीपाल ने 1 लाख 4 हजार कैश थैले में रखकर पंप मालिक योगेंद्र सोनी को देने के लिए महाराजपुर पेट्रोल पंप भेजा था। वह बाइक लेकर खजरी खिरिया रोड से महाराजपुर जा रहा था। रास्ते में बरोदा चौराहे पर रुककर नाश्ता किया फिर बारिश शुरू होने पर रेनकोट पहनकर वहाँ से रवाना हुआ और करीब 1 किलोमीटर चलने के बाद अचानक पीछे से एक बाइक आई जिसमें तीन युवक सवार थे। उन्होंने धक्का देकर बाइक से गिराया और फिर आँख में मिर्च पाउडर झोंककर रुपयों से भरा थैला लूट लिया। पुलिस हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।

 

Created On :   25 Sept 2020 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story