- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 31 मई को तेल कंपनियों से पेट्रोल...
31 मई को तेल कंपनियों से पेट्रोल डीजल नहीं खरीदेंगे पेट्रोल पंप, ग्राहकों को होती रहेगी बिक्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के साढ़े छह हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप तेल कंपनियों से 31 मई को पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदेंगे। हालांकि इस दौरान ग्राहकों को परेशानी न हो इसलिए उन्हें पेट्रोल डीजल की बिक्री जारी रहेगी। फेडरेशन ऑफ ऑल महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (फामपेडा) के अध्यक्ष उदय लोध ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काफी कोशिशों के बावजूद केंद्र सरकार और तेल कंपनियां हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहीं हैं। इसलिए 31 मई को देशभर में होने जा रहे खरीदारी बंद आंदोलन में राज्य के भी सभी 6500 पेट्रोल पंपों ने हिस्सा लेने का फैसला किया है। हमारी कोशिश है कि ग्राहकों को परेशानी न हो और तेल कंपनियों व सरकार को संदेश पहुंचाया जाए। लोध ने बताया कि साल 2017 से डीलर मार्जिन में सुधार नहीं किया गया जबकि कंपनियों और डीलर्स फेडरेशन्स के बीच हुए समझौते के मुताबिक हर छह महीने में तेल की कीमतों के मुताबिक इसे तय किया जाना था। लोध के मुताबिक पिछले पांच सालों में तेल की कीमतें करीब दो गुनी हो गईं। डीलरों का बिजली बिल, वेतन, बैंक फीस जैसी लागत भी दोगुना बढ़ गई लेकिन मार्जिन में सुधार नहीं हुआ।
रोजाना नहीं 15 दिन में तय हों दाम
लोध के मुताबिक पिछले साल 4 नवंबर और इस साल 21 मई को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी अचानक 8 से 12 रुपए तक कम कर दी और इसे पेट्रोल पंप मालिकों को तुरंत लागू करने के लिए मजबूर किया गया। ऐसे में देशभर के डीलर्स को तीन हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। तेल की कीमतें रोजाना तय किए जाने के नियम का सरकार अपनी सुविधा के मुताबिक इस्तेमाल करती है। कीमतें सरकार और तेल उत्पादक कंपनियों के हिसाब से बदलतीं हैं और डीलर्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए तेल की कीमतों में 15 दिनों में बदलाव किया जाना चाहिए। इन मांगों को लेकर पेट्रोल पंप मंगलवार को तेल कंपनियों से पेट्रोल डीजल नहीं खरीदेंगे।
Created On :   29 May 2022 7:52 PM IST