- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डाक टिकट संग्रह करने वालों के लिए...
डाक टिकट संग्रह करने वालों के लिए अच्छी खबर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। डाक टिकट संग्रह करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जुलाई 2021 को बंद हुआ डाक विभाग का फिलेटलिक ब्यूरो फिर से शुरू हो गया है। दरअसल, 12 जुलाई को दूरसंचार एवं डाक विभाग ने देश भर के 31 फिलेटलिक ब्यूरो को बंद करने का आदेश जारी किया था। इनमें मध्यप्रदेश के चार ब्यूरो में से जबलपुर और ग्वालियर भी शामिल थे। ब्यूरो बंद होने से कई फिलेटलिक संगठनों ने इसका विरोध किया। संगठनों के पदाधिकारियों ने डाक विभाग के उच्चाधिकारियों और संचार मंत्रालय में ज्ञापन सौंपकर ब्यूरो को पुन: शुरू करने की माँग की। लगातार विरोध के चलते पिछले दिनों मंत्रालय ने जबलपुर समेत सभी फिलेटलिक ब्यूरो को फिर से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए। सिविल लाइन स्थित डाकघर मुख्यालय के पोस्ट मास्टर श्री गुप्ता ने बताया कि फिलेटलिक ब्यूरो सोमवार से शुरू हो गया है। टिकट और डाक सामग्री संग्रह करने वाले कार्यालयीन समय में ब्यूरो में संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   10 Aug 2021 2:34 PM IST