- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईकोर्ट में 8 फरवरी से फिर शुरू...
हाईकोर्ट में 8 फरवरी से फिर शुरू होगी फिजिकल फाइलिंग

By - Bhaskar Hindi |6 Feb 2021 9:04 AM IST
हाईकोर्ट में 8 फरवरी से फिर शुरू होगी फिजिकल फाइलिंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर के साथ इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में 8 फरवरी से फिर फिजिकल फाइलिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस संबंध में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ज्यूडीशयल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है। मप्र हाईकोर्ट में नई व्यवस्था बहाल होने से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यालय से चल रही फिजिकल फाइलिंग की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। आदेश के अनुसार मुख्य पीठ जबलपुर में फिजिकल फाइलिंग के लिए 6 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में तीन-तीन सेंटर बनाए गए हैं। फिजिकल फाइलिंग के दौरान अधिवक्ताओं, पक्षकारों और क्लर्कों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
Created On :   6 Feb 2021 2:34 PM IST
Tags
Next Story