हाईकोर्ट में 9 अगस्त से शुरू होगी फिजिकल हियरिंग - वर्चुअल सुनवाई भी रहेगी जारी, संयुक्त बैठक में निर्णय

Physical hearing will start in High Court from August 9 - Virtual hearing will also continue
हाईकोर्ट में 9 अगस्त से शुरू होगी फिजिकल हियरिंग - वर्चुअल सुनवाई भी रहेगी जारी, संयुक्त बैठक में निर्णय
हाईकोर्ट में 9 अगस्त से शुरू होगी फिजिकल हियरिंग - वर्चुअल सुनवाई भी रहेगी जारी, संयुक्त बैठक में निर्णय

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में लगभग 4 महीने बाद 9 अगस्त से फिर से फिजिकल हियरिंग शुरू की जाएगी। फिजिकल के साथ ही वर्चुअल सुनवाई भी जारी रहेगी। यह निर्णय सोमवार को चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक की अध्यक्षता में आयोजित स्टेट बार कौंसिल और जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में लिया गया। इस निर्णय की 27 अगस्त को फिर से समीक्षा 
की जाएगी। सोमवार को आयोजित संयुक्त बैठक में कहा गया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग बंद कर दी गई थी। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने वैक्सीन लगवा ली है। ऐसी स्थिति में हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू की जा सकती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट में 9 अगस्त से वर्चुअल के साथ फिजिकल हियरिंग भी की जाएगी। प्रकरण की सुनवाई के पहले अधिवक्ता और पक्षकार को फिजिकल या वर्चुअल सुनवाई का विकल्प चुनना होगा। बैठक में स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। 
 

Created On :   3 Aug 2021 8:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story