- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईकोर्ट में 15 से शुरू होगी फिजिकल...
हाईकोर्ट में 15 से शुरू होगी फिजिकल हियरिंग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में 15 फरवरी से फिजिकल हियरिंग शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही अधिवक्ता की रिक्वेस्ट के आधार पर वर्चुअल हियरिंग भी की जा सकेगी। हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश और एसओपी जारी कर दी है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के अनुरोध पर 15 फरवरी से फिजिकल हियरिंग शुरू की जा रही है। इसे हायब्रिड सिस्टम ऑफ फिजिकल एंड वर्चुअल हियरिंग का नाम दिया गया है। हाईकोर्ट ने 65 वर्ष से अधिक के अधिवक्ताओं और पक्षकारों को वर्चुअल हियरिंग का विकल्प चुनने की छूट प्रदान की है। एसओपी के अनुसार फिजिकल हियरिंग के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी किया गया है।
Created On :   12 Feb 2021 3:07 PM IST