- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीड के अंबाजोगाई पुलिस स्टेशन के...
बीड के अंबाजोगाई पुलिस स्टेशन के पीआई निलंबित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीड जिले के अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध शराब बनाने व बिक्री सहित कई तरह के अवैध धंधे के मामले में स्थानीय थाने के पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस उप अधीक्षक (डीवाई एसपी) को साईड पोस्टिंग पर भेजने का निर्देश दिया गया। उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में यह घोषणा की। फडणवीस ने कहा कि एक कारखाने पर पुलिस के छापे के बाद जब आबकारी विभाग ने भी यहां छापे डाले तो नकली शराब सहित शराब बनाने की चीजे मिली। इससे पता चलता है कि पुलिस की तरफ से आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई। गृहमंत्री ने कहा कि आमतौर पर सदन में किसी को सीधे निलंबित करने का एलान नहीं किया जाता पर इस मामले में हमारे पास पहले से ही डिफाल्ट रिपोर्ट आई है। इस लिए पुलिस इंस्पेक्टर वासुदेव मोरे को निलंबित किया जाएगा और डीवाय एसपी को गैर कार्यकारी पद पर भेजा जाएगा। फडणवीस ने कहा कि राज्य में कही भी अवैध धंधे नहीं चलने दिए जाएंगे। भाजपा विधायक नमिता मुंदडा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत
Created On :   18 Aug 2022 9:42 PM IST