चार दिन में उठा लें खाद्यान्न, गरीबों को राशन बाँटने में नहीं चलेगा बहाना

Pick up food grains in four days, excuse will not be allowed to distribute ration to the poor
चार दिन में उठा लें खाद्यान्न, गरीबों को राशन बाँटने में नहीं चलेगा बहाना
चार दिन में उठा लें खाद्यान्न, गरीबों को राशन बाँटने में नहीं चलेगा बहाना

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि हर पात्र गरीब को मिले 3 माह का राशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना संक्रमण फैलने के बाद जिले में एक माह से जनता कोरोना कफ्र्यू लगा है। ऐसे में गरीबों के काम बंद हो गये हैं, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिये। हर पात्र गरीब तक उसके हक का राशन मिले यह अधिकारी तय करें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर में कोई भी पात्र 3 माह के राशन से वंचित न रह जाये इस बात का भी ध्यान रखा जाये। अधिकारी 4 दिन में खाद्यान्न उठा लें और 16 मई से राशन दुकानों से वितरण की शुरुआत कर दें। गरीबों को राशन बाँटने के दौरान किसी तरह का बहाना नहीं चलेगा। खाद्यान्न उठाने और वितरण की पहले ही पूरी तैयारी कर लें। राशन वितरण की प्रक्रिया में अस्थाई पात्रता पर्ची पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रता पर्ची विहीन या छूटे हुए गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कर लें।  उन्होंने कहा कि पात्रता पर्ची से छूटे हुए गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए हितग्राहियों के सत्यापन एवं अस्थाई पात्रता पर्ची जारी करने की प्रक्रिया भी समय पर पूरी कर लें। मई और जून माह का खाद्यान्न वितरण शत-प्रतिशत होना चाहिये। 
 

Created On :   12 May 2021 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story