नदी में गिरी पिकअप, ड्राइवर की मौत

Pickup falls in river, driver dies
नदी में गिरी पिकअप, ड्राइवर की मौत
नदी में गिरी पिकअप, ड्राइवर की मौत


डिजिटल डेस्क सतना। ताला थाना अंतर्गत घुइंसा गांव के पास पिकअप समेत नदी में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई, जिस पर कायमी कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कमलेश सिंह पुत्र प्रेमराज सिंह 45 वर्ष निवासी भटलो जिला रीवा अपनी पत्नी और गांव के 5-6 लोगों के साथ पिकअप वाहन में सवार होकर शुक्रवार को खजुरीताल आश्रम गए थे, वहां से लौटते समय रात करीब 11 बजे बीहर नदी के किनारे वाहन रोककर सभी लोग नित्यक्रिया के लिए उतर गए, जबकि कमलेश गाड़ी चालू रखकर सामने का कांच साफ करने लगे। इसी दौरान पिकअप अचानक चल पड़ी और उन्हें साथ लेकर नदी में जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पत्नी और साथियों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्र करते हुए उनकी मदद से कमलेश को बाहर निकालकर आनन-फानन अमरपाटन अस्पताल रवाना किया, जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात अमरपाटन पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया।

Created On :   3 Jan 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story