सुप्रीम कोर्ट को लेकर उपराष्ट्रपति-केंद्रीय कानून मंत्री के बयानों को लेकर दाखिल हुई जनहित याचिका

PIL filed regarding the statements of Vice President-Union Law Minister regarding Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट को लेकर उपराष्ट्रपति-केंद्रीय कानून मंत्री के बयानों को लेकर दाखिल हुई जनहित याचिका
हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट को लेकर उपराष्ट्रपति-केंद्रीय कानून मंत्री के बयानों को लेकर दाखिल हुई जनहित याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड व केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू की ओर से कॉलेजियम,न्यायपालिका व सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिए गए सार्वजनिक बयानों को आधार बनाकार बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। बांबे लॉयर्स एसोसिएशन के चेयरमैन अहमद अबदी की ओर से दायर याचिका में उपराष्ट्रपति व केंद्रीय कानून मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।  

याचिका में दावा किया गया है कि बिना किसी संवैधानिक अधिकार के न्यायपालिका पर आपत्तिजनक व अनादरपूर्ण भाषा के जरिए उपराष्ट्रपति व कानूनमंत्री की ओर से न्यायपालिका पर हमला किया जा रहा है। जिसके चलते जनता के बीच सुप्रीम कोर्ट की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। याचिका में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति व केंद्रीय कानून मंत्री सार्वजनिक मंच से कॉलेजियम व्यवस्था पर हमला बोल रहे हैं। संवैधानिक पदों पर बैठे इन दोनों हस्तियों के (उपराष्ट्रपति व कानूनमंत्री) अशोभनिय व्यवहार के चलते सुप्रीम कोर्ट की गरिमा व महिमा को चोट पहुंच रही है।

याचिका में उपराष्ट्रपति व कानून मंत्री पर संविधान पर भी कथित रुप से हमला बोलने का भी आरोप लगाया गया है। याचिका में कहा गया है कि जिस तरह से उपराष्ट्रपति व कानून मंत्री ने संविधान के प्रति अविश्वास दर्शाया है वे किसी भी संवैधानिक पद पर असीन होने के लिए अपात्र है। याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि श्री धनखड़ को उपराष्ट्रपति व श्री रिजिजू को कानूनमंत्री के तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए निर्देश जारी किया जाए। आनेवाले दिनों में जल्द ही हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है। 

Created On :   1 Feb 2023 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story