जेईई मेन्स परीक्षा की तारीख स्थगित करने की मांग को लेकर जनहित याचिका

PIL seeking postponement of JEE Mains exam date
जेईई मेन्स परीक्षा की तारीख स्थगित करने की मांग को लेकर जनहित याचिका
हाईकोर्ट जेईई मेन्स परीक्षा की तारीख स्थगित करने की मांग को लेकर जनहित याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) में प्रवेश के लिए ली जनवरी 2023 में जानेवाली आईआईटी जेईई मेन्स की  परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में आईआईटी में दाखिले के लिए कक्षा 12 वीं में 75 प्रतिशत अंक की पात्रता में भी ढील देने की मांग की गई है। याचिका में इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 15 दिसंबर 2022 की अधिसूचना को भी चुनौती दी गई है। इस अधिसूचना के मुताबिक जेईई मेन्स परीक्षा की तारीख 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच तय की गई है। इस विषय पर सामाजिक कार्यकर्ता अनुभा श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि जेईई परीक्षा की घोषित तारीख सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा से से पहले होनेवाली प्रिबोर्ड परीक्षा की तारीख में टकराव हो रहा है। ज्यादातर राज्य़ शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जानेवाली प्रिबोर्ड(बोर्ड परीक्षा से पहले) परीक्षा जनवरी 2023 में होती है। इसलिए  जेईई की परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

याचिका में कहा गया है कि जेईई मेन परीक्षा की तारीख काफी पहले घोषित होनी चाहिए थी जिससे विद्यार्थियों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके। इसलिए जनवरी में तय की गई जेईई परीक्षा की तारीख को अप्रैल 2023  अथवा दूसरी सुविधाजनक तारीख तक के लिए स्थगित किया जाए। याचिका में कहा गया है कि आईआईटी में दाखिले के लिए कक्षा 12 वीं में तय की गई 75 प्रतिशत पात्रता की शर्त के चलते लाखों बच्चे दाखिले से वंचित हो जाएंगे। क्योंकि कई बच्चे जेईई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते है लेकिन 12 वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने में विफल हो जाते है। इसलिए पात्रता को भी शिथिल करने पर विचार किया जाए।

 

Created On :   27 Dec 2022 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story