गुप्त गोदावरी मार्ग पर तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 1 महिला की मौत, 3 दर्जन यात्री घायल

मौके पर मची चीख-पुकार, पहुँचा पुलिस बल गुप्त गोदावरी मार्ग पर तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 1 महिला की मौत, 3 दर्जन यात्री घायल


डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव थाना अंतर्गत गुप्त गोदावरी मार्ग पर तीर्थयात्रियों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में 1 महिला की मौत हो गई, वहीं 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर से लगभग 40 लोग निजी वाहनों से चित्रकूट आए थे, मगर एमपी के लिए परमिट नहीं होने के कारण गाडिय़ों को सीतापुर के रैन बसेरा में छोड़कर एमबीबीएस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी- 1786 से रविवार सुबह देवी दर्शन के लिए मैहर चले गए। वहां से लौटकर यात्रियों ने गुप्त गोदावरी में पूजा-अर्चना की और फिर शाम लगभग 4 बजे चित्रकूट बस स्टैंड की तरफ बस रवाना हो गई, मगर पुलिया के पास पहुंचते ही किसी वाहन को बचाने की कोशिश में चालक हड़बड़ा गया और बस बेकाबू होकर खाई में पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, तो आसपास के लोगों ने खड़े होकर मदद करने लगे।
जानकीकुंड अस्पताल भेजे गए घायल —-
दुर्घटना की सूचना राहगीरों से पुलिस को मिल गई, लिहाजा टीआई संतोष तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुट गए। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस, पुलिस जीप और निजी वाहनों से जानकीकुंड अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मनाऊ चौधरी पति मेटे चौधरी 50 वर्ष, निवासी सिसुआ, अम्बेडकर नगर (यूपी) को मृत घोषित कर दिया, तो गंभीर रूप से घायल रेश्मी देवी 23 वर्ष, सीताराम सिंह 42 वर्ष, हरिप्रकाश और कुसुमा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
8 मरीज कर्वी रेफर —-
बस दुर्घटना में घायल रति लाल, रेनू, मेवाती, लीलावती, हनुमान, अंजनी, सुरसतिया, राजमणि, फूल सिंह, सरस्वती, अंशिका, रेशू, रामा, भोला, अन्नू, सरजू, हरिराम, राजकुमार, रामबदन, अवध रानी, प्रदीप यादव, अमरावती, उमा, राजेन्द्र, गिरीश, सरिता, बिफना, प्राची, बड़की, अक्षय, मनीषा, अनीता, प्रभावती, नन्नू, विजय, मिन्ना, सुदामा, रिषभ, पुष्पा, सिंधु, सुभानी और विष्णु देवी का इलाज चित्रकूट में चल रहा है। बताया गया है कि 15 लोगों के हाथ-पैर की हड्डियां टूट गई हैं, जिनके इलाज के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला मुख्यालय से डॉ. पीडी अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम को चित्रकूट बुला लिया है। वहीं सद्गुरू ट्रस्ट हॉस्पिटल की टीम के साथ मझगवां के बीएमओ तरूणकांत त्रिपाठी और नयागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम को भी घायलों के इलाज के लिए लगाया गया है। गंभीर रूप से 8 घायलों को शासकीय जिला चिकित्सालय सोनपुर-कर्वी रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे एसपी-कलेक्टर —-
बस हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह चित्रकूट रवाना हो गए। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल पर जाकर हादसे की जानकारी ली और फिर जानकीकुंड अस्पताल पहुंचकर घायल यात्रियों के कुशल क्षेम पूछते हुए मेडिकल टीम को सभी का त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के लिए मातहत अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी। उनके साथ मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी, प्रभारी तहसीलदार विपिन झोड़, प्रभारी एसडीओपी प्रभा किरण किरो, नयागांव, मझगवां, कोठी और धारकुंडी के थाना प्रभारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
सीएम, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री ने व्यक्त की सांत्वना —-
चित्रकूट बस हादसे में मृत महिला के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करने के साथ ही जिला प्रशासन को तेजी से बचाव एवं राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए। सीएम के साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने भी संवेदना जताई है।

 

Created On :   13 Feb 2022 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story