- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिंक स्टेशन बना मंडल का पहला...
पिंक स्टेशन बना मंडल का पहला पूर्णत: वैक्सीनेटेड स्टेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल का महिलाओं द्वारा संचालित प्रथम पिंक स्टेशन मदन महल अब प्रथम स्टेशन बन गया है कि जहाँ शत-प्रतिशत रेल स्टाफ कोरोना संक्रमण से बचाव की प्रथम वैक्सीन लगवा चुका है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मंडल में डीआरएम संजय विश्वास के निर्देश पर टीकाकरण अभियान तीव्र गति से चल रहा है। जिसके तहत मंडल के मदन महल स्टेशन ने बाजी मारते हुए 108 स्टेशनों में वह पहला पूर्णत: वैक्सीनेटेड स्टाफ स्टेशन बन गया है। श्री रंजन ने बताया कि मदन महल स्टेशन पर वर्तमान में 12 यात्री गाडिय़ाँ अप दिशा में तथा 14 यात्री गाडिय़ाँ डाउन दिशा में रुकती हैं। यहाँ से प्रतिदिन लगभग 8000 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है।
सराफा व्यापारियों ने कराया वैक्सीनेशन 6 सराफा एसोसिएशन द्वारा गोरेलाल अग्रवाल धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सराफा व्यवसाय से जुड़े व्यापारी, कारीगरों के साथ उनके परिवारों ने भी वैक्सीनेशन करवाया। इस अवसर पर एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेश सिंह, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ, अनूप अग्रवाल, विजय सुहाने आदि उपस्थित रहे।
Created On :   23 Jun 2021 4:30 PM IST