पिंक स्टेशन से चलने लगी और चार गाडिय़ाँ - यात्रियों की भीड़ बढ़ी , सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पिंक स्टेशन से चलने लगी और चार गाडिय़ाँ - यात्रियों की भीड़ बढ़ी , सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन से चलने वाली चार गाडिय़ों चित्रकूट एक्सप्रेस, जबलपुर-रीवा डेली एक्सप्रेस, जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस को मदन महल रेलवे स्टेशन से चलाए जाने के बाद पिंक स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है, जिसे देखते हुए रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुट गया है। वैसे तो पिंक स्टेशन बनने के पहले की मदन महल स्टेशन पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं लेकिन अचानक चार ट्रेनों के चलने से यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। स्टेशन पर साफ-सफाई के इंतजाम सुधारने के बाद
कोच डिस्प्ले की पोजीशन को भी सुधार लिया गया है। प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने के स्टॉल बढ़ाए जा चुके हैं।
किए जा रहे हैं सुधार 
टिकट विंडो और इन्क्वायरी सेंटर की टाइमिंग को भी सुधारा जा रहा है। ये अलग बात है िक चार ट्रेनों के अचानक चलने से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है, जसकी वजह से यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है। मदन महल रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित किए जाने के कारण स्टेशन पर विकास कार्य चल रहे हैं, जिसकी वजह से कहीं लोहा तो कहीं मलबे के ढेर यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्य रेलवे स्टेशन से यात्रियों का दबाव करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा 21 नवम्बर से इन चार ट्रेनों को मदन महल स्टेशन से चलाया जा रहा है। जिसे आने वाले दिनों में स्थाई किया जा सकता है।

 

Created On :   27 Nov 2019 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story