- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जनता एक्सप्रेस से सफर कर रहे युवक...
जनता एक्सप्रेस से सफर कर रहे युवक से मिली पिस्टल, मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जनता एक्सप्रेस से कल्याण जा रहे एक युवक को जबलपुर स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़कर उससे एक पिस्टल, दो मैग्जीन व तीन कारतूस बरामद की है। उक्त युवक बिहार निवासी बताया जा रहा है, जिससे पूछताछ जारी है।
इस संबंध में जीआरपी के एलपी कश्यप ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टी-2 कोच में सफर कर रहे एक युवक के पास एक बंदूक है। इस सूचना के आधार पर जीआरपी ने एक टीम जबलपुर स्टेशन में तैनात कर ट्रेन के आने का इंतजार किया। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुँची तो उक्त टीम ने बताए गए हुलिया के आधार पर युवक को पकड़कर जब तलाशी ली तो उसके पास से पिस्टल और मैग्जीन व कारतूस मिले, जिसे थाना लाकर पूछताछ की गई।
श्री कश्यप ने बताया कि पूछताछ में अपना नाम रोहित यादव उर्फ जितेंद्र कुमार यादव बताया, जिसकी उम्र 37 साल है। वह मूलत: ग्राम असरही जिला नवादा बिहार का रहने वाला है। उक्त युवक ने जनता एक्सप्रेस से सफर करने के लिए पटना से कल्याण की टिकट ली है। मौके पर हथियार संबंधी कागजात उपलब्ध नहीं होने पर उसके विरुद्ध जीआरपी ने प्रकरण कायम किया है।
Created On :   11 July 2021 11:24 PM IST