- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के लिए...
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के लिए भाजपा नेता से ली थी पिस्टल

पुलिस की टीम पहुँची तो भाग निकला आरोपी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर में जगत मॉल के सामने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जिस पिस्टल का उपयोग किया गया था, वह और किसी ने नहीं बल्कि सिवनी जिले के एक भाजपा नेता राहुल शिवहरे ने आरोपी को दी थी। राहुल शिवहरे का धूमा में होटल भी है। बन्नी बाबा की हत्या के आरोपी मनप्रीत सिंह ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसको पिस्टल राहुल शिवहरे ने दी थी। राहुल उसके साथ में पढ़ा है और उसने जब पिस्टल की व्यवस्था करने को कहा तो राहुल ने उसको पिस्टल एवं कारतूस ऐसे ही बिना धन राशि लिए दे दी। पुलिस को राहुल शिवहरे के बारे में जानकारी मिली तो उसके ठिकाने पर धूमा एवं सिवनी में छापा मारा गया, लेकिन उसके पहले ही वह भाग खड़ा हुआ। उसे खबर लग गई थी कि जो पिस्टल उसने मनप्रीत को दी है उससे ही मनप्रीत ने बन्नी बाबा की हत्या कर दी।
इनाम भी घोषित हुआ था
राहुल शिवहरे पर इससे पहले जबलपुर के केंट थाने में चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा उस पर ढाई हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। उस पर केवलारी के पास खुर्सीपार रेत खदान में हिस्सेदारी को लेकर धोखा दिये जाने का मामला अभिलेक चौकसे द्वारा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा उसकी तलाश तेज कर दी गई है।
Created On :   31 Dec 2019 1:43 PM IST