- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर की नवगठित तहसीलों के स्थाई...
जबलपुर की नवगठित तहसीलों के स्थाई कार्यालय के लिए स्थान तय किए गए

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर में तीन नई तहसील गठित किए जाने की घोषणा के बाद आज कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने आज नवगठित तहसीलों के स्थाई कार्यालय के लिए स्थल का मुआयना किया। गढ़ा तहसील के कार्यालय के लिए मेडिकल कालेज के पास धनवंतरीनगर पुलिस चौकी की जगह को चिंहित किया गया है।
कलेक्टर में मेडिकल कालेज के समीप बड्डा दादा का मैदान का निरीक्षण भी किया और यहां मिनी स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने निर्देश दिए। बड्डा दादा के मैदान को विकसित करने के वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत और सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने कल गुरुवार को आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे।
गढ़ा बाजार में नगर निगम के जोन आफिस से लगी पुलिस थाने की रिक्त भूमि का भी मुआयना कलेक्टर ने किया और इसे नगर निगम को हस्तांतरित करने की बात कही। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम कमिश्नर चन्द्रमौलि शुक्ला को इस स्थान को विकसित करने तथा सड़क के चौड़ीकरण और हॉकर्स जोन का बनाने के निर्देश दिए, ताकि ट्रैफिक में होने वाले अवरोध को दूर किया जा सके।
बाद में कलेक्टर ने गुलौआ चौक के समीप कछपुरा पानी की टंकी के पास नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे कछपुरा जोन ऑफिस के भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नवगठित तहसील के अस्थाई कार्यालय हेतु भवन के अधिग्रहण की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन जोन कार्यालय के समीप शासकीय भूमि पर बने अवैध रूप से बने दो भवनों के अधिग्रहण की कार्यवाही करने और नगर निगम के सुपुर्द करने कार्यवाही के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग भी मौजूद थे। अपर आयुक्त नगर निगम जी इस नागेश, तहसीलदार गोरखपुर प्रमोद चतुर्वेदी भी इस दौरान उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निवाड़गंज स्थित सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सब्जी मंडी को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने श्रीनाथ की तलैया का निरीक्षण भी किया और यहां बने पार्किंग स्थल को विकसित करने के लिए भूमि को समतल करने की जरूरत बताई। श्रीमती भारद्वाज ने निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त को ग्वारीघाट में आयुर्वेद महाविद्यालय के मैदान में स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का निर्माण जनभागीदारी योजना से किया जाएगा।


Created On :   4 Jan 2019 2:15 PM IST