लता मंगेशकर अस्पताल में रणजीत देशमुख के 75वें जन्मदिन अमृत महोत्सव पर पौधारोपण

Plantation at Lata Mangeshkar Hospital on Ranjeet Deshmukhs 75th birthday Amrit Mahotsav
लता मंगेशकर अस्पताल में रणजीत देशमुख के 75वें जन्मदिन अमृत महोत्सव पर पौधारोपण
लता मंगेशकर अस्पताल में रणजीत देशमुख के 75वें जन्मदिन अमृत महोत्सव पर पौधारोपण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अच्छे पौधे जब वृक्ष बनेंगे तो वह अपनी हवा, फल, पत्ती आदि के माध्यम से समाज को फायदा पहुंचाएंगे। हर सांस को सुरक्षित बनाने के लिए  जरूरी है ज्यादा से ज्यादा पौधा का रोपण किया जाए। प्राचीन काल से वृक्ष हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही पर्यावरण के साथी बने हुए हैं। पिछले दिनों में सभी ने ऑक्सीजन की कमी से होने वाले नुकसान को करीब से महसूस किया है। इस स्थिति से शहर को दोबारा न गुजरना पड़े, इस उद्देश्य के साथ पौधों का रोपण व उनका संरक्षण अहम हो जाता है।  दैनिक भास्कर की "पौधे अपने परिजन" मुहिम के तहत शनिवार को सुबह 11 बजे लता मंगेशकर अस्पताल के चेयरमेन रणजीत देशमुख के 75वें जन्मदिन अमृत महोत्सव पर पौधारोपण का आयोजन किया गया। दैनिक भास्कर के समूह संपादक प्रकाश दुबे, लता मंगेशकर अस्पताल के चेयरमेन रणजीत देशमुख, एनकेपी सिम्स एंड एलएमएच के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. गोविंद वर्मा, न्यूरोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लोकेंद्र सिंह, वर्ल्ड ट्रॉपिकल न्यूरोलॉजी संगठन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम, अंतरराष्ट्रीय संगठन कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसेबिलिटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. उदय बोधनकर, लता मंगेशकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मिलिंद भृशंुडी, एनकेपी सिम्स के पीजी डायरेक्टर डॉ. नितीन देवस्थले, विद्या शिक्षण प्रसारक मंडल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के सचिव युवराज चालखोर तथा लता मंगेशकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हर्ष देशमुख आदि ने नीम का पौधा लगाकर मुहिम को आगे बढ़ाया गया। संचालन डॉ. ऋचा शर्मा ने किया। इस दौरान अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

"ए से आई" तक का फॉर्मूला स्वस्थ जीवनशैली में कारगर 

डॉ. गोविंद वर्मा ने "पेड़ अपने परिजन" मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए तीन बातें जरूरी हैं। जिसमें मूलभूत स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और बचाव के उपाय आवश्यक है। अपनी किताब "सहस्रवर्षीय उत्तम स्वास्थ्य" के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि पुस्तक में "ए से आई" तक का फॉर्मूला बताया गया है। ए- एक्टिव लाइफ, बी- बिजी लाइफ, सी- कंटीन्योर्स, डी- डेली, ई- एक्सरसाइज, एफ- फूड, जी- गुड हेल्थ, एच- हेल्दी लाइफ और आई- इंडियन है। "ए से आई" तक का फॉर्मूला अपनाकर स्वस्थ शैली पा सकते हैं।

पर्यावरण संरक्षण भी जरूरी 

डॉ. उदय बोधनकर ने दैनिक भास्कर के पौधारोपण मुहिम का अभिनंदन करते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी हुई थी। आगे हमें इस तरह की स्थिति से न गुजरना पड़े, इसलिए अधिक मात्रा में पौधारोपण व उनका संरक्षण करना चाहिए, ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। एयर पॉल्यूशन से होती है ब्रेन की बीमारी  डॉ. चंद्रेशखर मेश्राम ने डॉ. देशमुख के 75वें जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए कहा कि पौधारोपण अभियान पूरे वर्ष भर संचालित किया जाना चाहिए। इंसान को स्ट्रोक, डिमेंशिया और पार्किंसन जैसे दिमाग संबंधी रोग वायु प्रदूषण से होते हैं। वायु प्रदूषण से मरने वालों संख्या लगभग 18 लाख है। मस्तिष्क संबंधित बीमारियों के लिए सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण जिम्मेदार है। आम जनता को शुद्ध वायु पाने के लिए पौधारोपण करना होगा, ताकि शुद्ध हवा में सांस लेकर निरोगी बने रहे।

सामाजिक उपक्रमों से जागरूकता लाना

दैनिक भास्कर के समूह संपादक प्रकाश दुबे ने कहा कि शहर में जब दैनिक भास्कर अखबार शुरू हुआ तो अखबार का ध्येय शहर को दंगामुक्त बनाना था। अखबार द्वारा समय-समय पर विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए विचार किया गया, कि शहर में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। पौधारोपण में अन्य पौधों के साथ नीम के पौधे लगाएं। इससे अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त कर सके। हम चाहते हैं कि  किसी भी पाठक को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत न पड़े। 

कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान

कोरोना योद्धाओं ने एहसास करवाया कि मानव सेवा ही जीवन की सच्ची सेवा है। पौधारोपण अवसर पर कोरोना वॉरियर्स डॉ. सुश्रुत सावरकर, डॉ. आशीष निखारे, नर्सिंग अधीक्षक संघमित्रा पाटील, हाउसकीपिंग इंचार्ज संजय पोलकोंडवार, फैसिलिटी मैनेजमेंट वैभव पाटील, लीना भवते, मोरेश्वर चौधरी, रश्मि शेलके, डॉ. ऋचा शर्मा, आरएमओ डिपार्टमेंट के डॉ. अर्शी शेख और डाॅ. कांचन पुरेकर को सम्मानित किया गया।

जिजाऊ ब्रिगेड व बार्टी समतादूत ने किया पौधारोपण

उधर जिजाऊ ब्रिगेड कन्हान व डा. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था बार्टी पुणे के समतादूत प्रकल्प अंतर्गत राजीव गांधी बालोद्यान व सार्वजनिक वाचनालय हनुमान नगर कन्हान में जिजाऊ ब्रिगेड व समतादूत के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रमाता जिजाऊ स्मृतिदिन पर अभिवादन कर पौधारोपण किया गया। गुरुवार को राजमाता, राष्ट्रमाता जिजाऊ स्मृति दिन जिजाऊ ब्रिगेड कन्हान व डा. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था बार्टी पुणे के समतादूत शुभांगी टिंगणे के संयुक्त तत्वावधान में सार्वजनिक वाचनालय व राजीव गांधी बालोद्यान हनुमान नगर कन्हान में राष्ट्रमाता जिजाऊ मां साहेब को अभिवादन कर नगराध्यक्ष करूणा आष्टणकर, जिजाऊ ब्रिगेड अध्यक्ष माया इंगोले, बार्टी समतादूत शुभांगी टिंगणे के हाथों पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिजाऊ ब्रिगेड अध्यक्ष माया इंगोले ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। नगराध्यक्ष आष्टणकर ने भी वृक्षाें के दैनंदिन जीवन में महत्व पर जानकारी दी। इस अवसर पर सार्वजनिक वाचनालय सचिव मनोहराव कोल्हे, अनिल आष्टणकर, जिजाऊ ब्रिगेड की छाया नाईक, अल्का कोल्हे, शीतल बांते, सुनीता ईखार, मिनल मडगे, संध्या सूर्यवंशी, सोनाली सूर्यवंशी, निधि ईखार आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। 

 

Created On :   20 Jun 2021 10:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story