क्लास रूम की छत का प्लास्टर गिरा, छात्र घायल , अन्य छात्र बाल-बाल बचे

Plaster of ceiling of class room dropped, student injured in jabalpur
क्लास रूम की छत का प्लास्टर गिरा, छात्र घायल , अन्य छात्र बाल-बाल बचे
क्लास रूम की छत का प्लास्टर गिरा, छात्र घायल , अन्य छात्र बाल-बाल बचे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सराफा स्थित एक स्कूल में दोपहर के समय उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक क्लास रूम की छत का प्लास्टर गिर गया और उसकी चपेट में एक छात्र आ गया। इस घटना की चपेट में आने से अन्य छात्र बाल-बाल बच गए। जब यह घटना हुई तब स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी और बच्चे क्लास रूम से बाहर निकल रहे थे। आनन-फानन में घायल छात्र को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। इधर इस घटना की जानकारी जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी, तो वह भी मौके पर पहुंच गई और जांच करने लगी।

जानकारी के अनुसार सराफा क्षेत्र में स्थित महावीर चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में एक क्लास रूम की  छत का भारी प्लास्टर गिर जाने से एक छात्र घायल हो गया, तो वहीं कई बच्चे इस प्लास्टर की चपेट में आने से बच गए। छुट्टी की बेल बजने के कारण कक्षा चार में पढऩे वाले बच्चे एक-एक कर बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक ही छत का एक बड़ा हिस्सा छात्र दिव्यांश के ऊपर आ गिरा घटना के तुंरत बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। 

500 से ज्यादा बच्चे 
जानकारी के अनुसार इस स्कूल में 550 से भी ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। रोज की तरह मंगलवार की दोपहर को जब स्कूल की छुट्टी हो रही थी और छात्र कक्षाओं से बाहर निकल रहे थे, तभी एक क्लास रूम की छत का प्लास्टर एक जोरदार आवाज के साथ नीचे आ गिरा, जिसकी चपेट में एक छात्र दिव्यांश आ गया। वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही कोतवाली पुलिस को मिली वैसे ही थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच गया और  घटना की जांच शुरू कर दी। इधर स्कूल प्रबंधन के अनुसार यह हादसा अचानक हुआ है। इस हादसे में एक बच्चे को चोट आने के चलते उसका निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

 

Created On :   18 April 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story