- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शो-पीस बना प्लेटफॉर्म नं. 6 पर...
शो-पीस बना प्लेटफॉर्म नं. 6 पर लगाया गया एस्केेलेटर - अधिकारियों को परवाह नहीं सीढिय़ों से आ-जा रहे यात्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर एस्केलेटर (विद्युत सीढिय़ाँ) लगाए जाने के दौरान बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि अब यात्रियों को राहत देने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हें सीढिय़ों से उतरने-चढऩे की बजाय एस्केलेटर से आवागमन की सुविधा प्रदान की जा रही है। मगर हकीकत एकदम विपरीत है इस प्लेटफॉर्म पर लगा एस्केलेटर पिछले चार माह से बंद पड़ा है। करीब दो करोड़ रुपए की लागत से लगे इस एस्केलेटर को चालू करने रेलवे प्रशासन द्वारा संबंधित ठेकेदार को अनेक बार सूचित भी किया गया मगर सुधार कार्य नहीं हो रहा है। जिससे यात्रियों को विद्युत सीढिय़ों से आवागमन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
3 सौ मीटर पैदल चलने की मजबूरी
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय के समीप ही जबलपुर स्टेशन के महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 के बाहर विकास कार्य के नाम पर खोद कर रख िदया गया है। यहाँ हर तरफ मलबा ही नजर आ रहा है। यहाँ चल रहे निर्माण के चलते यात्रियों को मुख्य प्रवेश द्वारा से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है तथा यात्रियों को कटनी छोर पर एक नवनिर्मित प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है। इस स्थिति में यात्रियों का कोच इटारसी एंड की तरफ होने पर उन्हें करीब 300 मीटर पैदल अंदर चलना पड़ता है क्योंकि अंदर जाने का दूसरा सहारा एस्केलेटर भी बंद पड़ा है। एस्केलेटर बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग व महिला यात्रियों को हो रही है।
Created On :   6 Aug 2021 3:58 PM IST