- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर बेच...
कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर बेच दिया भूखंड
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिमूर्ति नगर निवासी दिनेश सिंह ठाकुर की शिकायत पर राष्ट्रीय गृह निर्माण सहकारी मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष रज्जूलाल नुनईय्या व सदस्य अनिल यादव द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जीवाड़ा करते हुए भूखंड बेचकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। समिति भंग होने व प्रशासक नियुक्त होने के बाद उनके द्वारा भूखंड बेचा गया है। शिकायत जाँच के बाद गोहलपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में टीआई आरके गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय गृह निर्माण समिति का 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उप पंजीयक सहकारी संस्था द्वारा 30 नवंबर 2016 में समिति को भंग कर उसके स्थान पर योगेश दुबे को समिति का प्रशासक नियुक्त किया गया था। इसके बावजूद समिति के पूर्व अध्यक्ष रज्जूलाल व सदस्य अनिल ने मिलीभगत कर 2648 वर्गफीट के भूखंड का विक्रय 14 जून 2018 को कर दिया। जाँच में पता चला कि दोनों ने हेराफेरी की। अवैध लाभ अर्जित करने की नीयत से सोसायटी के नियमों के विरुद्ध अवैध रूप से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते हुये डायवर्सनशुदा प्लॉट का विक्रय कर दिया है। जाँच उपरांत शिकायत में धोखाधड़ी के आरोप सही पाये जाने पर समिति के पूर्व अध्यक्ष रज्जूलाल व सदस्य अनिल यादव के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   17 Feb 2021 2:50 PM IST