किसानों को नहीं मिली बीमा राहत, खड़ी फसलों पर चलाया रोटावेटर

pm crop insurance scheme: farmers did not get the claim of his crop
किसानों को नहीं मिली बीमा राहत, खड़ी फसलों पर चलाया रोटावेटर
किसानों को नहीं मिली बीमा राहत, खड़ी फसलों पर चलाया रोटावेटर

डिजिटल डेस्क धूमा सिवनी । किसानों ने बड़ी उम्मीद के साथ फसल बीमा कराया था किं तु पूरी फसल नष्ट हो जाने के बाद भी उन्हें बीमा का एक रूपया भी मिलने वाला नहीं है ।सवें में उनकी फसल नुकसानी 25 प्रतिशत से कम बताकर क्लेम देने से इंकार कर दिया गया है । ऐसे में किसानों ने अपनी खड़ी फसल पर रोटावेटर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। कम वर्षा और मौसम की बेरूखी के कारण इस वर्ष किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है । खरीफ फसल नष्ट हो चुकी है और रबि फसल की राह भी आसान नहीं है ।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है। हद तो तब हो गई जब पटवारी ने फसलों का नुकसान 25 फीसदी बता दिया। ऐसे में किसानों ने अपनी खड़ी फसल पर रोटावेटर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। किसानों का कहना है कि फसल के नुकसान के संबंध में सर्वे कराने की बात कही जा रही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में किस आधार पर बीमा होता। जब राजस्व अमला सही जांच करने नहीं पहुंचा तो किसानों ने उस पर रोटावेटर चला दिया।
फसल हो गई बर्बाद
इस वर्ष खरीफ  फसल सोयाबीन सूखा व रोग.व्याधि से 100 फीसदी बर्बाद हो गई। किसानों ने 181नम्बर पर शिकायत की। एक माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद जवाब आया कि पटवारी प्रतिवेदन के अनुसार क्षति 25  फीसदी से कम है। ऐसे में क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती। इस स्थिति को देख किसानों में और आक्रोश भड़क गया। किसानों के अनुसार पूर्व में कृषि मंत्री ने क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। नागदेवरी के किसान शिवकुमार सवैया ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है। भ्रमित कर दिया है।
इनका कहना है .
प्रदेश की सरकार अपने वादों से मुकर रहीं है । किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नही मिल रहा उनका शोषण किया जा रहा है। जहाँ सरकार उन्हे धोका दे रही है।
यतेन्द्र हीरा चौकसे,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
निचले स्तर के राजस्व अधिकारी 25 फीसदी की फसल  नुकसानी की बात कर किसानों को भ्रमित कर रहे है। इसके लिए मंत्री से हम पुन: बात कर उचित निराकरण कराएंगे।
मोहन सरबैया भाजपा मंडल अध्यक्ष

 

Created On :   26 Oct 2017 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story