पीएम आवास घोटाला: जेल भेजा गया निलंबित पीसीओ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना पीएम आवास घोटाला: जेल भेजा गया निलंबित पीसीओ

डिजिटल डेस्क,सतना। जनपद पंचायत नागौद के अंतर्गत आने वाली रहिकवारा पंचायत में पीएम आवास योजना के तहत 73 लाख 20 हजार के घोटाले में नामजद आरोपी और निलंबित पीसीओ राजेश्वर कुजूर पुत्र टी. कुजूर निवासी अम्बिकापुर-छत्तीसगढ़, को नागौद पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे उपजेल नागौद भेज दिया गया।

इससे पहले आरोपी से कई घंटों तक पूछताछ कर फर्जीवाड़े के संबंध में जानकारी जुटाई गई, जिसकी तस्दीक के लिए संबंधित शासकीय विभागों से सम्पर्क किया जा रहा है। टीआई पंकज शुक्ला ने बताया कि  कोर्ट से आरोपी पीसीओ की रिमांड देने का आग्रह किया गया था, मगर न्यायालय ने अपील खारिज कर जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया।

क्या है मामला

नागौद जनपद की रहिकवारा पंचायत के पीएम आवास के कुछ हितग्राहियों ने 18 अक्टूबर को जनसुनवाई में कलेक्टर अनुराग वर्मा से इस आशय की शिकायत की थी कि उनकी फर्जी आईडी से आवास की राशि का भुगतान तो हो गया है लेकिन उन्हें अब तक आवास नहीं मिले हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े ने जांच की जिम्मेदारी नागौद जनपद की सीईओ कल्पना यादव को सौंपी, जिसमें 73 लाख 20 हजार का घोटाला सामने आया। तब जनपद नागौद के सीईओ के आवेदन पर पुलिस ने नागौद थाने में पूर्व सरपंच बलवेन्द्र सिंह, रोजगार सहायक बृजकिशोर कुशवाहा और पीसीओ राजेश्वर कुजूर के खिलाफ नागौद थाने में धारा 420, 409 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। कायमी होते ही पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया गया, जो हाईकोर्ट से जमानत पर हैं, वहीं जीआरएस बृजकिशोर अभी जेल में है, उसे सेवा से बर्खास्त भी किया जा चुका है।

Created On :   3 Dec 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story