- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रधानमंत्री मोदी ने शिवसेना सांसद...
प्रधानमंत्री मोदी ने शिवसेना सांसद से जाना उद्धव का हालचाल
By - Bhaskar Hindi |22 Dec 2021 2:06 PM IST
सत्र समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शिवसेना सांसद से जाना उद्धव का हालचाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का हालचाल लिया। प्रधानमंत्री ने संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की परंपरागत बैठक के दौरान लोकसभा में शिवसेना के नेता विनायक राउत से उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बता दें कि उद्धव सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी से उबर रहे हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फिलहाल अपने आवास से ही ज्यादा कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के पूछने पर विनायक राउत ने बताया कि ठाकरे की सेहत में सुधार हो रहा है। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह और शिवसेना के कुछ अन्य सांसद भी मौजूद थे।
Created On :   22 Dec 2021 7:36 PM IST
Next Story