प्रधानमंत्री संत तुकाराम महाराज मंदिर का करेंगे उद्धाटन 

PM to inaugurate Sant Tukaram Maharaj Temple in Pune
प्रधानमंत्री संत तुकाराम महाराज मंदिर का करेंगे उद्धाटन 
पुणे प्रधानमंत्री संत तुकाराम महाराज मंदिर का करेंगे उद्धाटन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को महाराष्ट्र दौरे पर आएंगे। मोदी मंगलवार को पुणे में दोपहर लगभग 1.45 बजे देहू में जगतगुरु श्री संत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्धाटन करेंगे। इसके बाद वे शाम करीब 4.15 बजे मुंबई के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्धाटन करेंगे। फिर वे शाम 6 बजे मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आयोजित एक अखबार के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुंबई के राजभवन में साल 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास रहे जल भूषण भवन को ध्वस्त करके इस जगह पर नया भवन बनाया गया है। नवनिर्मित भवन में पुराने भवन की सभी विशिष्ट विशेषताओं को संरक्षित किया गया है। वहीं साल 2016 में महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल सी विद्यासागर राव को राजभवन में एक बंकर मिला था। जिसका अंग्रेज पहले पहले हथियार और गोला-बारुद के गुप्त भंडारण के लिए उपयोग करते थे। बंकर में अपनी तरह के एक संग्रहालय के रूप में महाराष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों की याद में गैलरी बनाई गई है। इस गैलरी के जरिए वासुदेव बलवंत फड़के, चापेकर भाइयों, सावरकर भाइयों, मैडम भीकाजी कामा, वीबी गोगेट, नौसना विद्रोह, साल 1946 में अन्य लोगों के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। 

 

Created On :   12 Jun 2022 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story