पीएमसी बैंक घोटाला : पूर्व भाजपा विधायक तारा सिंह के बेटे को 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत

PMC Bank scam: Son arrested of former BJP MLA Tara Singh
पीएमसी बैंक घोटाला : पूर्व भाजपा विधायक तारा सिंह के बेटे को 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत
पीएमसी बैंक घोटाला : पूर्व भाजपा विधायक तारा सिंह के बेटे को 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार रजनीत सिंह को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। हिरासत मिलने के बाद पीएसी घोटाले की छानबीन कर रही आर्थिक अपराध शाखा सिंह को उसके सायन कोलीवाडा स्थित घर ले गई जहां करीब दो घंटे तलाशी ली गई। पीएमसी बैंक के निदेशक रहे सिंह पूर्व भाजपा विधायक सरदार तारासिंह का बेटा है। उसे शनिवार रात गिरफ्तार किया गया था।

ईओडब्ल्यू के मुताबिक हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिडेट (एचडीआईएल) ग्रुप की कंपनियों को नियमों को ताक पर रखकर कर्ज देते समय सिंह पीएमसी बैंक के निदेशक मंडल में शामिल था साथ ही लंबे समय तक वसूली समिति की भी सदस्य था। मामले में भूमिका सामने आने के बाद ईओडब्ल्यू ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने सिंह से पूछा कि लंबे समय तक कर्ज के रुप में दिए गए पैसों की किश्त वापस नहीं मिली इसके बावजूद वसूली के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाए गए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

एक अधिकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान यह साफ हो गया कि 4355 करोड़ रुपए के इस घोटाले में उसकी भी लिप्तता है जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को सिंह को ईओडब्ल्यू अधिकारी अपने साथ इसके सायन कोलीवाडा इलाके के सिंधी कैंप में स्थित कर्मक्षेत्र नाम की इमारत में स्थित घर में ले गए। यहां अधिकारियों ने करीब दो घंटे तलाशी ली और कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए। 

Created On :   17 Nov 2019 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story