पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित

PNB scam accused Nirav Modi declared fugitive economic criminal
पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित
पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ो रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है। इसी के साथ ही अब जांच एजेंसियों के लिए मोदी की संपत्ति जब्त करने का रास्ता भी साफ हो गया है। शराब कारोबारी विजय माल्या के बाद मोदी दूसरे ऐसे आरोपी है जिन्हें भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए जाने को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया था। न्यायाधीश वीसी बरडे ने मामले को लेकर ईडी की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने मोदी को फगेटिव इकोनामिक अफेंडर कानून के तहत भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। यदि कोई आरोपी बार-बार समन जारी करने के बाद भी जांच ऐजंसियों अथवा कोर्ट के सामने हाजिर नहीं होता और उस पर सौ करोड़ रुपए से अधिक के गबन का आरोप है व वह देश छोड़कर भाग गया है, तो उसे भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया जा सकता है। 

न्यायाधीश ने मामले से जुड़े तथ्यों पर गौर करने के बाद कहा कि आरोपी (मोदी) को अपने उपर लगे आरोपों जानकारी थी। उसने बैंक को अपने बकाया भुगतान की जानकारी थी। नीरव मोदी संदिग्ध अवस्था में देश छोड़कर गया है। उसे पता था कि उसके कृत्यों का क्या असर होगा। यह कहते हुए न्यायाधीश ने मोदी को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। मोदी की करोड़ो रुपए की संपत्ति जब्त करने को लेकर कार्रवाई शुरु की गई है।  

 

Created On :   5 Dec 2019 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story