- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीएनबी घोटाला : ईडी ने किया नीरव...
पीएनबी घोटाला : ईडी ने किया नीरव मोदी के बेटे की याचिका का विरोध
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी के बेटे रोहिन की याचिका का विरोध किया है। इसके साथ ही ईडी की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि ईडी ने नीरव मोदी की जो संपत्ति जब्त की है, वह उसकी अपराध की कमाई से खड़ी की गई है। इसलिए संपत्ति जब्त करने के संबंध में ईडी की कार्रवाई न्याय संगत है। हाईकोर्ट में नीरव मोदी के बेटे रोहिन की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई चल रही है। याचिका में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से संपत्ति जब्त करने को लेकर की गई कार्रवाई को नियमों के विपरीत बताया गया है।
याचिका में दावा किया गया है कि ईडी ने जो संपत्ति जब्त की हैं। वह उसके नाम पर है। संपत्ति जब्त करने में नियमों का पालन नहीं किया गया है। इसलिए संपत्ति को लेकर स्थिति यथावत रखने का निर्देश दिया जाए। इसकी नीलामी न कि जाए। मुंबई की विशेष अदालत ने पिछले महीने भगौड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत ईडी को उसके आवेदन पर सुनवाई के बाद नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करने की अनुमति दी थी।
Created On :   10 Aug 2020 7:36 PM IST