पीएनबी घोटाला : चोकसी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द करने से इंकार

PNB scam: Refusal to cancel non-bailable warrant issued against Choksi
पीएनबी घोटाला : चोकसी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द करने से इंकार
पीएनबी घोटाला : चोकसी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द करने से इंकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में आरोपी मेहुल चोकसी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रद्द करने से इंकार कर दिया है। आवेदन में चोकसी ने कहा था कि वह अपने खराब स्वास्थ्य के चलते लंबी यात्रा करने में असमर्थ हूं। ऐसा नहीं है कि मैं भारत नहीं आना चाहता हूं। आवेदन में चोकसी ने कहा था भारत आने से उसकी जान को भी खतरा हो सकता है। मैं जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हूं। इसलिए मेरे खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रद्द कर दिया जाए। वहीं सीबीआई ने कहा था कि कई समन जारी करने के बावजूद चोकसी जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हो रहा है। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने चोकसी के आवेदन को खारिज कर दिया। 

Created On :   14 Dec 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story