नए साल के जश्न से पहले ही पुलिस की कार्रवाई, शुरू की अपराधियों की धर पकड़

Police action before New Year celebration, started arresting criminals
नए साल के जश्न से पहले ही पुलिस की कार्रवाई, शुरू की अपराधियों की धर पकड़
ट्रैफिक नियमों पर सख्ती नए साल के जश्न से पहले ही पुलिस की कार्रवाई, शुरू की अपराधियों की धर पकड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने पहले से ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गुरूवार रात ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 2300 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 60 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने गुरूवार रात 11 बजे ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया। मुंबईभर में चार घंटों तक चले ऑपरेशन के दौरान 29 फरार आरोपियों के साथ 131 ऐसे आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े जिनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। इसके अलावा तड़ीपार होने के बावजूद मुंबई में रह रहे 64 आरोपी भी पुलिस के शिकंजे में फंसे। ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त में लगे 164 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। अवैध हथियारों के साथ भी 31 आरोपी पकड़े गए। 111 अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 353 अवैध फेरीवालों और 148 संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महानगर में कुल 223 ठिकानों पर कोम्बिंग ऑपरेशन किया गया इस दौरान 1471 ऐसे लोगों की जांच की गई जिनके खिलाफ पहले से ऑपराधिक मामले हैं। इस दौरान पुलिस ने महानगर में 178 ठिकानों पर नाकेबंदी की थी। पुलिस ने 555 संवेदनशील ठिकानों के साथ 872 होटल, लॉज और मुसाफिर खानों की भी जांच की। 

ठाणे पुलिस ने भी 166 आरोपियों को दबोचा

मुंबई से सटे ठाणे जिले में भी पुलिस ने ऑपरेशन ऑलआउट अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के 140 मामले पकड़े गए। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में 1790 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और करीब 12 लाख रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए। इसके दौरान पुलिस ने 164 आपराधिक मामलों में 166 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। 
 

Created On :   30 Dec 2022 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story