- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 3...
अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 3 आरोपियों को भी पकड़ा

डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर 80 हजार की अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो कार और स्कूटर भी जब्त की है। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार की रात को मुखबिर से मिली सूचना पर दो अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई के लिए रवाना की गईं, जिनमें से एक दस्ते ने मनकहरी में सीमेंट फैक्ट्री यार्ड के पास नाकाबंदी कर रीवा की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 16 सी 6711 को रोका तो उसमें सवार तीन लोग उतरकर भागने लगे, जिनमें से दो बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया, जिनकी पहचान मोहम्मद रिजवान उर्फ रिज्जू पुत्र इकबाल 32 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती अमरपाटन और मोहम्मद शाहिद उर्फ सोनू पुत्र सरीफ 34 वर्ष, निवासी कामता टोला थाना सिटी कोतवाली के रूप में की गई। दोनों को कार के पास लाकर जब तलाशी ली गई तो पीछे की सीट और डिग्गी में रखी 10 पेटी (374 पाव) अंग्रेजी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 44 हजार 8 सौ रुपए थी, वहीं तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार की कीमत 4 लाख निकाली गई। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पूछताछ में फरार आरोपी की पहचान शुभम कुशवाहा निवासी नईबस्ती थाना कोलगवां के रूप में गई।
स्कूटर पर तस्करी की कोशिश नाकाम:-
रामपुर पुलिस की दूसरी टीम ने रविवार रात को ही बम्हौरी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर स्कूटर क्रमांक एमपी 19 एनडी 5425 पर हरे रंग के बैग में 53 लीटर (296 पाव) अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे आरोपी राजन उर्फ छोटू पुत्र भइयन प्रजापति 30 वर्ष, निवासी असरार थाना अमरपाटन को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से जब्त मदिरा की कीमत 35 हजार 520 और स्कूटर का मूल्य 90 हजार रुपए निकाला गया। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए नम्बर प्लेट खोलकर डिग्गी में रख ली थी। पूछताछ के बाद आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों ही कार्रवाईयों में पकड़ी गई शराब पंचायत चुनाव में खपाने के इरादे से ले जाई जा रही थी।
ये रहे कार्रवाई में शामिल:-
दोनों कार्रवाईयों में थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी के साथ एएसआई राजेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन शर्मा, रविन्द्र दोहरे, आरक्षक नीलेश यादव, संतोष द्विवेदी, अनूप मिश्रा, प्रवीण तिवारी, अमित दुबे, सैनिक इंद्रपाल दुबे, संतोष द्विवेदी और साइबर सेल के एएसआई दीपेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई।
आबकारी ने भी पकड़ा जखीरा:-
नशे के खिलाफ अभियान में आबकारी अमले ने अपनी भूमिका निभाते हुए सोमवार की सुबह कोठी-चित्रकूट मार्ग पर घेराबंदी कर मोटर साइकिल पर शराब की तस्करी कर रहे आरोपी महेन्द्र सिंह को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 80 हजार रुपए का 54.81 लीटर शराब और बाइक जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष वाटिया, नीलेश गुप्ता, आरक्षक राजकरण त्रिपाठी और ओमकार साकेत शामिल थे। जब्त मदिरा उत्तरप्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही थी।
Created On :   21 Jun 2022 12:13 PM IST












