देवी-देवताओं की प्रचीन मूर्तियों के साथ पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा

Police arrest three people with ancient idols of god - goddesses
देवी-देवताओं की प्रचीन मूर्तियों के साथ पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा
देवी-देवताओं की प्रचीन मूर्तियों के साथ पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगवान विष्णु के वराहअवतार की बारहमुखी और लक्ष्मी की अनमोल मूर्तियां बेंचने के कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने हिरासत में लिया है। आरोपियों को रायगढ जिले के अलीबाग इलाके से स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा गया। मूर्ति के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग की मदद ली जा रही है।

ठाणे अपराध शाखा में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप बागुल ठगी के एक मामले फरार आरोपी की तलाश में रायगढ जिले के अलीबाग पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि तीन लोग भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पुरातन मूर्तियां बेंचने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी जानकारी बागुल ने नजदीकी मांडवा सागरी पुलिस को दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को सारलपुल इलाके में रोका गया। आरोपी एक कार में सवार होकर वहां पहुंचे थे। कार की डिक्की से पुलिस ने भगवान विष्णु की बारहमुखी मूर्ति जिसका वजन 8 किलो 700 ग्राम है और लक्ष्मी की मूर्ति जिसका वजन 6 किलो 827 ग्राम है बरामद की।

तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने बताया कि आरोपी पूछताछ में फिलहाल मूर्तियों के बारे में खुलासा नहीं कर रहे हैं। इसलिए पुरातत्व विभाग की मदद ली गई है। पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को आगे की जांच के लिए रायगढ पुलिस के हवाले कर दिया गया है।  

 

Created On :   23 Sept 2019 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story