- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रणघातक हमला करने वाले 2 आरोपी...
प्रणघातक हमला करने वाले 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां प्रणघातक हमला करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस ने इस संबध में बताया कि थाना अधारताल में पिछली रात लगभग 10-15 बजे श्रीमती हर्षा बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी वेलकम कालोनी पटैल नगर सुहागी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शाम लगभग 7 बजे उसके पहचान का मुंह बोला भाई रवि पटैल उसके घर आया था । वह रवि पटैल से बातचीत करते हुये घर के बाहर निकली उसी समय घर के कुछ दूरी पर ललित आटा चक्की के पास खाली प्लाट पर वेलकम कालोनी पटैल नगर में मोहल्ले के सौरभ रजक हाथ में चाकू, मुकेश रजक एवं गोपी बर्मन डंडा लिये मिले उनके साथ श्रद्धा रजक उसके घर के पास आकर उससे बोली कि तुम्हारे अकेले घर में रवि क्यों आया है और दूसरे लोग भी क्यों आते हैं तो उसने कहा कि रवि उसका मुंह बोला भाई उससे मिलने आया था । इसी बात पर सौरभ रजक, मुकेश रजक, गोपी बर्मन, श्रृद्धा रजक नाराज होकर उसे एवं रवि पटैल के साथ गाली गलौज करने लगे, उसने चारों को गालिंया देने से मना किया तो चारों बोले कि तू बहुत लोगों केा अपने घर में बुलाती है आज जान से खत्म कर देगें एैसा कहते हुये हत्या करने की नियत से उसके एवं रवि पटैल के साथ मारपीट करने लगे । सौरभ ने चाकू से हमला पेट, पीठ, सिर में तथा गोपी बर्मन एवं मुकेश ने डंडे से हमला कर उसे सिर पीठ में तथा रवि पटैल को पेट, पीठ मे प्राणघातक चोट पहुंचा दी श्रृद्धा रजक ने भी गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट की मोहल्ले के लोगों के आ जाने से चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी सौरभ रजक उम्र 20 वर्ष एवं मुकेश रजक उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी पटेल नगर सुहागी को अभिरक्षा मे लेते हुये शेष आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
Created On :   3 Sept 2021 6:42 PM IST