देशी अंदाज में खिला रहे थे ऑनलाईन सट्टा, 3 सटोरिये गिरफ्तार

Police arrested 3 gamblers in Jabalpur, expensive items seized
देशी अंदाज में खिला रहे थे ऑनलाईन सट्टा, 3 सटोरिये गिरफ्तार
देशी अंदाज में खिला रहे थे ऑनलाईन सट्टा, 3 सटोरिये गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। देशी अंदाज में ऑन लाइन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि देवेन्द्र गोयल, कार्तिकेय भाइदे और अविनाश उर्फ प्रघुन चौहान एक मकान में ऑन लाइन सट्टा मटका खिलाने का काम करते हैं। मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को दबोचा और उनके पास से 1 एलईडी टीवी, 3 लैपटॉप, 5 मोबाईल, 5 एटीएम कार्ड, नगदी 5630 रुपए व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरादम किये हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। पुलिस द्वारा दी गई दबिश के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। बताया जाता है कि आरोपी लंबे समय से सट्टे का गोरखधंधा कर रहे थे।

सुखसागर ब्लू टावर ग्वारीघाट में चल रहा था सट्टा  का करोबार-
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सुखसागर ब्लू टावर ग्वारीघाट जबलपुर मे अवैधानिक रुप से ऑन लाईन सट्टा मटका का व्यवसाय कर रहे है। सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच तथा थाना प्रभारी ग्वारीघाट के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर सूचना की तस्दीक वास्ते मौके पर जाकर तस्दीक की गई जो मौके पर उपरोक्त आरोपी  ऑनलाईन सट्टा मटका का कार्य करते हुये गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से 03 लैपटॉप, 07 मोबाईल, 07 ए.टी.एम. कार्ड व सट्टा व्यवसाय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये हैं। आरोपियों का कृत्य धारा 4 क जुआ एक्ट,420,471,467,468,34 भादवि. 66, 66 डी आई.टी.एक्ट का पाये जाने पर उनके विरुद्व अपराध क्रमांक 203/19 पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका -
इस संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी ग्वारीघाट प्रीति तिवारी, उनि अनिल गौर, स.उ.नि. भोजराज सिंह, प्र.आर. सुरेश सिंह आरक्षक तरूण मिश्रा, संदीप दुबे, तथा कार्यालय अपुअ. शहर के उ.नि. अभिलाष मिश्रा ,उ.नि. आशुतोष मिश्रा एवं साईबर सेल के आरक्षक आदित्य परस्ते की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Created On :   21 May 2019 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story