राज्यभर में पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने 30 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Police arrested 30 accused in action against PFI across the state
राज्यभर में पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने 30 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बड़ी कार्रवाई राज्यभर में पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने 30 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों के खिलाफ मंगलवार को राज्य के कई जिलों में एक साथ कार्रवाई करते हुए 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दर्जनों अन्य को हिरासत में लिया गया। एटीएस से मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत ठाणे जिले के मुंब्रा, कल्याण और भिवंडी इलाकों से चार जबकि पुणे पुलिस ने कोंढवा इलाके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि छानबीन के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।  

ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने मुंब्रा से दाऊद सिराज अहमद शेख, अब्दुल मतीन शेखानी, कल्याण से फरदीन जमाल पायकर जबकि भिवंडी से असिक अंसारी उर्फ आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया। फरदीन के भाई फरहान ने बताया कि परिवार को पता नहीं है कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है। वे गलत काम नहीं करते वे एसडीपीआई नाम के संगठन से जुड़े हुए हैं। आसिफ के रिश्तेदार मौज्जाम ने बताया कि उसे पुलिस सुबह चार बड़े पकड़कर ले गई। आसिफ अस्पताल में काम करता है। हमें पता चला है कि पुलिस उन्हें पीएफआई से जुड़े मामले में ले गई है। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान

औरंगाबाद, पुणे, ठाणे, परभणी, नांदेड, मालेगांव (नाशिक), अमरावती जिलों से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इससे पहले 22 सितंबर को राज्य के 12 जिलों में छापेमारी करते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि सोमवार को नांदेड इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने पीएफआई से जुड़े दूसरे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुणे में पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद सशर्त जमानत दे दी गई। 

पीएफआई ने की देश को खोखला करने की साजिश-फडणवीस 

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर पिछले चार-पांच सालों से केंद्रीय एजेंसियां और आतंकवाद निरोधक दस्ते ने नजर रखी हुई थी। छानबीन के दौरान जिस तरह के सबूत मिले हैं उसके आधार पर पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पीएफआई योजनाबद्ध तरीके से समाज में दरार तैयार करके देश को खोखला करने और असंतोष फैलाने का काम कर रही थी इसलिए यह कार्रवाई जरूरी थी।     
 

Created On :   27 Sept 2022 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story