- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्यौहारबाग पेट्रोल पंप में डकैती...
ब्यौहारबाग पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बरा रहे थे शातिर बदमाश, चार गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जिले की बेलबाग पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश ब्यौहारबाग पेट्रोल पंप में डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 देशी पिस्टल, 2 कट्टा और पांच कारतूस बरामद किए हैं। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी पताशाजी में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना बेलबाग पुलिस एवं क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा कंजड मोहल्ला पानी की टंकी के पास बेलबाग से ब्यौहारबाग पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपियों को देशी 3 पिस्टल. एवं 2 कट्टा और 5 कारतूस के साथ पकड़ा गया है। 1 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर लोडेड कट्टा फेंक कर भागने में सफल हो गया है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
मुखबिर से मिली सूचना
28 मार्च 19 को क्राईम ब्रांच की टीम एवं उनि धर्मेन्द्र धुर्वे थाना बेलबाग को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कंजड मोहल्ला पानी की टंकी के पास थाना बेलबाग मे 5-6 बदमाश लड़के बैठे हैं, जो हथियार से लैस हैं। ब्यौहारबाग पैट्रोलपंप में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना उप निरीक्षक धर्मेन्द्र धुर्वे के हमराह थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कंजड मोहल्ला में पानी की टंकी के पास दबिश दी गयी, 5 बदमाश अंधेरे मे छिपकर व्योहारबाग पैट्रोलपंप में डैकेती डालने की योजना बनाते हुए आपस में बातचीत करते हुए मिले। आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
ये हैं बदमाश
पुलिस ने दीपक रजक पिता ओमप्रकाश रजक उम्र 20 साल निवासी लालमाटी गोपाल होटल सिंधी धर्मशाला के पीछे थाना घमापुर को एक देशी कट्टा, एक कारतूस, पीयूष कठेरिया पिता रविकेश कठेरिया उम्र 21 साल निवासी राममंदिर के सामने ट्यूट लाईन जीसीएफ क्वार्टर सतपुला थाना घमापुर को एक देशी पिस्टल व एक कारतूस, छोटू उर्फ मृदुल अर्खेल पिता रमेश अर्खेल (डुमार) उम्र 24 साल निवासी छोटा सांईमंदिर बेलबाग टोरिया थाना बेलबाग को एक देशी पिस्टल, एक कारतूस तथा एक काले रंग का बैग, जिसके अंदर 02 पानी का बाटल, 02 टार्च, 05 गमछे काले एवं लाल रंग के तथा नमकीन का पैकिट एवं प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास तथा 4 देशी मदिरा मसाला के पाव, अभिषेक हाटे पिता रामकिशन हाटे (डुमार) उम्र 28 साल निवासी बेलबाग पुलिस थाना क्वार्टर के पीछे थाना बेलबाग को एक देशी पिस्टल ,एक जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।
एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर ही एक कट्टा, जिसमें एक कारतूस लोड था फेंक कर भागने मे सफल हो गया। पूछताछ पर पकड़े गए आरोपियों ने भागने वाले का नाम राहुल उर्फ दद्दू वंशकार निवासी बसोर मोहल्ला बेलबाग बताया, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है ।
अपराधी प्रवृत्ति के हैं आरोपी
उल्लेखनीय है कि पकडे़ गए चारों आरोपी एवं 1 फरार आरोपी राहुल उर्फ द्द्दू वंकशर शातिर अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुद्ध थाना ,अधारताल, घमापुर, हनुमानताल, बरेला, बरगी मे लूट, अपहरण, एवं हत्या के आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने मे उप निरीक्षक धर्मेन्द्र धुर्वे थाना बेलबाग एवं अपराध शाखा जबलपुर के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, एवं आरक्षक आनंद तिवारी, राहुल सेंगर, रामसहाय कुशवाहा, रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, खुमान सिंह, महेन्द्र पटेल एवं थाना बेलबाग से उप निरीक्षक एस.एन. कुशवाहा, दीपक अरगुलेवार, सउनि के.एन राय ,प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला आरक्षक मनोज मिश्रा, सुग्रीव तिवारी, मनीष दुबे, मुकुल गौतम का विशेष योगदान रहा है।
Created On :   28 March 2019 4:06 PM IST