- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police arrested 4 thieves and captured ornaments of gold, silver
दैनिक भास्कर हिंदी: शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के सोने व चांदी के जेवरात बरामद

डिजिटल डेस्क, सतना। प्रेम नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी। पुलिस ने चोरी के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने व चांदी के जेवरात व नगदी भी बरामद की है।
इस संबंध में टीआई विद्याधर पांडे ने बताया कि विगत 25 जनवरी की दरमियानी रात वृंदावन पांडे पुत्र स्वर्गीय लालजी पांडे 33 वर्ष निवासी भंवर थाना सिंहपुर हाल प्रेम नगर के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात बदमाशों ने 5 हजार नगदी, सोने का मंगलसूत्र, मनचली, चांदी की चार जोड़ी बिछिया, दो जोड़ी पायल, चूड़ी समेत अन्य सामान पार कर दिया था। मामले की शिकायत पर अपराध क्रमांक 78/19 धारा 457, 380 आईपीसी कायम कर जांच शुरू कर दी गई, जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
CCTV कैमरे से मिले सुराग
विवेचना के दौरान पुलिस ने पीड़ित के घर के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले तो पड़ोसी के कैमरे में चार बदमाश दिख गए, जिनकी पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया तो दर्जनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, साथ ही शिनाख्त परेड भी कराई गई। इसी दौरान डाली बाबा रामलीला मैदान के पीछे रहने विकास वंशकार उर्फ विक्की उर्फ अजगर पुत्र लालमन 19 वर्ष को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया और चोरी में शामिल रहे तीन साथियों पारस अग्रवाल उर्फ डान पुत्र रमेश 18 वर्ष निवासी आजाद चौक, जितेंद्र वंशकार पुत्र गैवी 18 वर्ष और शेखर वंशकार पुत्र शंकर 18 वर्ष निवासी बजरहा टोला के नाम बता दिए। उसकी निशानदेही पर तीनों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया। विकास ने अपने घर से सोने का मंगलसूत्र, मनचली, 4 जोड़ी बिछिया, चांदी की 2 जोड़ी पायल और एक चूड़ी बरामद करा दी।
बाइक चोरी का भी खुलासा
पकड़े गए बदमाश विकास व पारस ने 11 फरवरी की शाम विनोद टीवी सेंटर के सामने खड़ी बिना नंबर की होंडा एक्स ब्लेड बाइक चोरी करने का भी खुलासा किया। युवकों ने गाड़ी पार तो कर दी थी, लेकिन पुलिस के डर से कुछ देर बाद रेलवे माल गोदाम के पास लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। उक्त बाइक को कोतवाली पुलिस ने बाद में जीआरपी की सूचना पर जब्त कर लिया था। बाइक चोरी की रिपोर्ट मेदनीपुर हाटी थाना सिविल लाइन निवासी विष्णु कुमार वर्मा ने दर्ज कराई थी। अन्य मामलों में संलिप्त होने की संभावना के मद्देनजर कोतवाली पुलिस के आवेदन पर न्यायालय ने चारों आरोपियों को 18 फरवरी तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
यह रहे शामिल
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर नीरज खरे, एएसआई अमृतलाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक भरत शरण शुक्ला, आरक्षक वाजिद खान, बृजेश सिंह, हरीश मिश्रा, सत्यनारायण वर्मा, दिनेश, सुरेश वर्मा, विनय प्रजापति, धर्मराज यादव आदि शामिल रहे।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पलक झपकते ही चुरा लेते थे यात्रियों का मोबाइल, शातिर चोर गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: घर में चोरी करने आए चोर को मकान मालिक ने पहुंचाया अस्पताल, फरार होने की बजाय फरमा रहा था आराम
दैनिक भास्कर हिंदी: पल भर में बाइक का लॉक तोड़कर चुराने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: ओडिशा में बोले राहुल: चौकीदार चोर है और पटनायक रिमोट कंट्रोल
दैनिक भास्कर हिंदी: चोर ने चिट्ठी में ऐसा क्या लिखा कि सोचने पर मजबूर हो गए लोग, मूर्ति भी वापस कर गया