शराब के शौक ने बना दिया चोर, 4 गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद

Police arrested 4 thieves when they are planning for the crime
शराब के शौक ने बना दिया चोर, 4 गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद
शराब के शौक ने बना दिया चोर, 4 गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। चार हमउम्र युवकों को उनके बुरे शौक ने चोर बना दिया। शराब के आदि ये युवक बड़े ही शातिराना अंदाज में सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल का लाक तोड़कर उन्हें देखते ही देखते उड़ा ले जाते थे। इन चारों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इस संबंध में  पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह बताया गया कि नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया था। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. रायसिंह नरवरिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवेष सिंह बघेल, एसडीओपी पाटन  एस.एन .पाठक, के द्वारा थाना प्रभारी पाटन गिरीश धु्र्वे, एवं क्रक्राईम ब्रान्च की टीम व थानों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो को चोरियो में लिप्त आरोपियो पतासाजी हेतु लगाया गया।

आज क्राईम ब्रान्च की टीम को सूचना मिली कि 3-4 व्यक्ति ग्राम डूंडी पुलिया के नीचे मोटर सायकिल चोरी करने की बात कर रहे हैं, सूचना पर संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दबिश दी गयी। ग्राम डूंडी की पुलिया के नीचे 4 व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे। उनमें से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया। 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपने नाम सत्येन्द्र बर्मन, वकील बर्मन, एवं राहुल पटेल बताते हुये भागने वाले का नाम प्रवीण लोधी बताये।

उपरोक्त तीनों आरेपियों को पकड़ कर थाना लाया गया व सघन पूछताछ की गयी तो थाना पाटन क्षेत्र अन्तर्गत से 4, पनागर से 1, कोतवाली से 1, माढोताल से 1 ,बेलखेडा से 1, तथा स्लीमनाबाद जिला कटनी से 1 मोटर सायकिलें चोरी करना स्वीकार करते हुये अपने घरों में बेचने हेतु छिपाकर रखना बताये,  तीनों आरोपियो निशानदेही पर अभी तक 09 नग मोटर साईकिल कीमती लगभग 04 लाख रूपये की जब्त की गयी।

तरीका वारदात
पकडे़ गये आरोपी शराब पीने एवं जुआ खेलने के शौकीन हैं। अपने शौक की पूर्ति के लिये मोटर साईकिल का लॉक तोड़कर डायरैक्ट कर वाहन चुराना स्वीकार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर मोटर सायकिल बरामद करने में  थाना प्रभारी पाटन श्री गिरीश धुर्वे व क्रक्राईम ब्रान्च जबलपुर के उ.नि. महेष शर्मा, स.उ.नि. रामस्नेही शर्मा, प्रधान आरक्षक सुषील पाण्डेय ,आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, अनिल शर्मा, राधेष्याम, एवं मुकेष परिहार थाना पाटन के उप निरीक्षक विजय बारंगे, स.उ.नि. सुरेश सिंह, आरक्षक मुकेश ठाकुर, परमानंद देशमुख, मोहन सल्लाम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह( भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Created On :   21 Dec 2018 5:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story